एम ए प्रथम वर्ष में समाज शास्त्र और गृह विज्ञान में केवल एस सी के छात्र/छात्रा एवम अन्य विषय के सभी छात्र / छात्रा दिनांक १३/१०/२१ तक फार्म जमा कर प्रवेश ले
स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश में सिर्फ सामान्य EWS वाले छात्र एवम छात्रऐ ही फॉर्म भरे । स्नातक प्रथम वर्ष की 400 सीट फुल हो चुकी है।
एक बार फीस सबमिट करने के उपरांत यदि फीस सबमिट नहीं हो पाती है और पैसा कट जाता है तो 48 घंटे बाद ही दोबारा प्रयास करें।
Old Students
फॉर्म के सभी कॉलम भरना अनिवार्य है
जो कॉलम आपके काम के नहीं है उनमें NA अथवा 0 भरे
फॉर्म भरने से पूर्व निम्नलिखित प्रपत्र डाक्यूमेंट्स स्कैन करके रख ले
a. अभ्यर्थी का फोटो हस्ताक्षर किया हुआ
महाविद्यालय में फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ सभी संलग्न लगाकर जमा करने होंगे
अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन के उपरांत मेरिट सूची में नाम आने के उपरांत अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ महाविद्यालय द्वारा निर्गत तिथि को महाविद्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा भारांक आदि संबंधी मूल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा मूल प्रमाण पत्रों के अभाव में प्रवेश मान्य नहीं होगा |