फॉर्म भरने से पूर्व निम्नलिखित प्रपत्र डाक्यूमेंट्स स्कैन करके रख ले
a. अभ्यर्थी का फोटो
b. अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (w 150x h 100)
c. अभ्यर्थी के पिता के हस्ताक्षर (w 150x h 100)
d. एम.जे.पी.आर.यू .रजिस्ट्रेशन फॉर्म
e. जाति प्रमाण पत्र
f. इंटरमीडिएट मार्कशीट (अंक तालिका)
प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है
अभ्यर्थी ध्यान दें की उनके द्वारा भरे गए विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन पत्र में और महाविद्यालय केऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं में भिन्नता नहीं होनी चाहिए |
अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन के उपरांत मेरिट सूची में नाम आने के उपरांत अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ महाविद्यालय द्वारा निर्गत तिथि को महाविद्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा भारांक आदि संबंधी मूल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा मूल प्रमाण पत्रों के अभाव में प्रवेश मान्य नहीं होगा |